Gemini Horoscope 2020, from March 23 onwards, Saturn will be seen moving through the ninth position. In this period, you shall find peace of mind and satisfaction. All the efforts that you have been putting in from the beginning of the year will start reaping benefits to your liking. And why won’t they? After all, hard work always pays off! At the same time, your spiritual inclination is about to get deeper and serious. Ganesha says, that according to your 2020 Gemini Horoscope prediction, a little meditation and exercises will help you go a long way! Besides, yoga can also cure a lot of health issues. So, it’s always a good thing to practise some yoga regularly.
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आप काफी बेहतर डीसीज़न लेंगें। लाइफ के कई मुश्किल और महत्वपूर्ण निर्णय भी आप बड़ी सूझ-बूझ के साथ ले सकते हैं। दरअसल वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के स्वामी बुध नव वर्ष 2020 की शुरुआत के समय बनी वर्ष कुंडली में अपने से सातवें स्थान में होने से आपकी राशि को पूरी एनर्जी दे रहे हैं और आपका भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। सूर्य के साथ होने से बुधादित्य योग भी आपके लिये बना रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में गुरु भी वर्ष की बेहतर प्लानिंग बनाने में आपकी मदद कर रहे हैं । इस समय की गई प्लानिंग के कारण ही आगे का रास्ता आपके लिये काफी स्पष्ट होगा। किसी भी तरह का निर्णय लेने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी । चूंकि इस साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है इसलिये भी आपकी राशि के स्वामी बुध इस वर्ष के राजा भी हैं ।
#Rashifal2020 #GeminiHoroscope2020 #AajKaRashifal